Jubin Nautiyal Biography

 

Jubin Nautiyal Biography in Hindi

Jubin Nautiyal Biography in Hindi -जुबिन नौटियाल का जीवन परिचय हिंदी में

इस जीवन परिचय में हम आपको भारत के लोकप्रिय Jubin Nautiyal Singer के जीवन से जुड़ी बातें बताने जा रहे हैं जुबिन नौटियाल गायक, संगीत निर्देशक और प्लेबैक सिंगर हैं अपनी अनोखी आवाज से यह भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं और और Jubin की Age height Wiki Family & Girlfriend और New Songs के बारे में विस्तार से बताएंगे और लेख के अंत में आपको Jubin के परिवार की तस्वीर भी देखने को मिलेगी तो आइए हम Jubin Nautiyal के व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन पर नजर डाले Jubin Nautiyal Biography in Hindi -जुबिन नौटियाल का जीवन परिचय हिंदी में

जन्म और परिवार( Birth & Family)

Jubin Nautiyal का जन्म उत्तराखंड के एक मशहूर शहर देहरादून में 14 जून 1989 को हुआ था जुबिन के पिता का नाम रामशरण नौटियाल है जो कि एक बिजनेसमैन है और इनकी माता का नाम नीना नौटियाल है जो कि एक ग्रहणी है और दोस्तों बताया जाता है कि जुबिन नौटियाल को सिंगिंग के पीछे ज़िद तब से चढ़ गई थी जब इनके पिताजी ने अपनी गोद में जुबिन नौटियाल को “एक प्यार का नगमा” सॉन्ग सुनाया था जुबिन के परिवार में उनकी एक छोटी बहन है जो अभी पढ़ाई कर रही है इनके परिवार के बारे में सोशल मीडिया पर ज्यादा जिक्र नहीं है

Jubin Nautiyal Biography In Hindi jubin nautiyal family
Image Source: biography padho

Jubin Nautiyal को बचपन से ही गाने गाने का जुनून सवार हो गया था सॉन्ग को खुद याद करते हुए अपने घर में लोगों के सामने गाया करते थे जिससे इनकी आवाज में काफी सुधार हो रहा था जुबिन नौटियाल ने अपनी सिंगिंग को मजबूत करने के लिए बचपन से ही कड़ी मेहनत करना चालू कर दिया था वह इस समय से ही सिंगिंग को अपना गोल बनाते हुए उस पर काम करते रहे

जुबिन नौटियाल शिक्षा\कैरियर(Jubin Nautiyal Study\Career)

Jubin Nautiyal पढ़ाई में बाकी बच्चों की तरह ठीक-ठाक विद्यार्थी थे जुबिन ने अपनी स्कूल की शुरुआती पढ़ाई St. Joseph’s Academy, Dehradun, Uttarakhand फिर उस स्कूल को छोड़ दिया और दूसरे स्कूल Welham Boys’ School, Dehradun से पूरी की और संगीत में बहुत ज्यादा रुचि के चलते यह बचपन से ही अपनी आवाज को खास बनाते जा रहे थे और जुबिन नौटियाल ने कक्षा दसवीं में वह संगीत को ही ऐसे सब्जेक्ट चॉइस किया था जहां से इनकी आवाज में काफी सुधार मिला था और बाद में वो  सपनों की नगरी मुंबई आ गए और फिर इन्होंने यहां से Mithibai College मुंबई से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की साथ ही संगीत और गिटार की शिक्षा भी प्राप्त कर रहे थे

जुबिन नौटियाल शुरुआत

इनकी शुरुआत हुई वर्ष 2007 से जब यहां सपनों की नगरी मुंबई आए जुबिन नौटियाल संगीत में गिटार की शिक्षा प्राप्त कर रहे थे इसी के साथ साथ में बड़े-बड़े संगीतकारों से संगीत की शिक्षा भी प्राप्त कर रहे थे. और Jubin को अपना पूरा फ्यूचर संगीत के जरिए ही दिख रहा था और बंदे को बहुत कम उम्र में ही पता चल गया था कि वह अपनी पूरी जिंदगी क्या करना चाहते हैं और उन्होंने मुंबई में बहुत से संगीत गुरु से अच्छा ज्ञान प्राप्त किया और अपने पढ़ाई के चलते हैं मुंबई की म्यूजिक इंडस्ट्री को समझने की कोशिश कर रहे थे और फिर कुछ दिनों बाद इन्हें ऐसे ही एक कांस्टेंट जुबिन को सिर्फ 5 मिनट के लिए “ए आर रहमान” जी से मिलने का मौका मिला और यहां पर जुबिन नौटियाल ने ”ए आर रहमान” जी के सामने अपनी आवाज में एक सॉन्ग सुनाया

ए आर रहमान जी ने अपने अनुभव के हिसाब से जुबान को बताया कि अभी आपको अपनी आवाज में सुधार करने की जरूरत है तब लगभग जुबिन की उम्र 19 वर्ष थी और जुबिन नौटियाल ए आर रहमान जी की बात को सीरियस होकर समझा और उस पर कार्य करना चालू कर दिया

Struggle/संघर्ष

Jubin फिर मुंबई से अपने गांव उत्तराखंड वापस आ गए यहां पर रहकर अपने पुराने संगीत गुरु से अपनी कला को और मजबूत करते जा रहे थे और जुबिन ने संगीत के प्रति अपने जीवन में काफी कठिन संघर्ष किया है 23 वर्ष की उम्र मैं अच्छी ट्रेनिंग लेकर वह काफी अच्छे डेडीकेशन के साथ म्यूजिक में अपनी अच्छी पकड़ बनाई और फिर एक और बार वह देहरादून से मुंबई आ गए अब शुरुआती समय में इन्हें कोई नहीं जानता था फिर भी जुबिन नौटियाल कुछ लोगों के बीच अपने म्यूजिक कंटेंट से अपनी आवाज लोगों को सुनाते थे

Jubin को धीरे-धीरे New Songs के स्क्रैच गाने का मौका मिला और फिर इन्होंने लगभग 100+ सॉन्ग के स्क्रैच गाय जिसके बाद जुबिन की आवाज और ज्यादा लोकप्रिय हो गई लोगों के बीच में वहां बड़े बड़े सिंगर तक पहुंच चुकी थी इन्होंने एक स्क्रैच गाया टाइटल था “मेहरबानी”जो कि करीब 6 महीने बाद जी म्यूजिक कंपनी में है “शौकीनस” फिल्म के लोगों तक पहुंच गया और फाइनल यह अक्षय कुमार तक भी पहुंच गया था


इस साल के बाद जुबिन नौटियाल को बहुत अच्छी पहचान मिली और फिर इन्होंने बहुत सी फिल्म के लिए रुस्तम में जज्बा जैसी मूवी में सॉन्ग गाया जिसके बाद यह संगीत प्रेमियों के दिल में अपनी अच्छी जगह बनाते चले गए और फिर वर्ष 2019 में फिल्म “मर जावा” में जुबिन का सॉन्ग “तुम ही आना”काफी वायरल हुआ और इस सॉन्ग के बाद जुबिन किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे और फिर बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में यह आवाज चली की आतिफ असलम ,अजीत सिंह जैसी आवाज वाला भी एक सितारा हमारे बीच आ चुका है फिर Jubin Nautiyal ने बहुत से सॉन्ग गाय जो सभी सुपरहिट रहे और अभी के समय में आप सभी जुबिन नौटियाल के सॉन्ग सुनते होंगे और इनकी लोकप्रियता को आप लोग जानते ही होंगे


जुबिन नौटियाल प्रेमिका/ पत्नी( Jubin Nautiyal Girlfriend/Wife)

Jubin Nautiyal की अभी शादी नहीं हुई है और वह अभी किसी के साथ भी रिलेशनशिप में नहीं है जुबिन केवल अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं और कोई अफवाह भी नहीं है कि इनका रिलेशन किसी के साथ चल रहा है और ना ही कभी इन्होंने सोशल मीडिया पर बताया अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया


Facts About Jubin Nautiyal(जुबिन नौटियाल के बारे में तथ्य)

  • रितिक रोशन ,सलमान खान इनके मनपसंद अभिनेता है
  • ए आर रहमान ,अरिजीत सिंह इनके मनपसंद गायक हैं
  • गिटार बजाना,यात्रा करना उन्हें बेहद पसंद है
  • जुबिन नौटियाल जब स्कूल में थे तभी से निश्चय कर लिया था कि उनको एक सिंगर ही बनना है
  • संगीत के साथ-साथ जुबीन पियानो ,गिटार और हारमोनियम जैसे इंस्ट्रूमेंट भी बजा देते हैं

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post