Mouni Roy Biography in Hindi

इस जीवन परिचय में हम आपको भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री की बहुत खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेस Mouni Roy के जीवन से जुड़ी जानकारियां बताएंगे अपनी एक्टिंग के कारण वह आज सभी लोगों के दिल पर छाई हुई है और उनकी Age Wiki Family husband & Boyfriend & instagram के बारे में विस्तार से बताएंगे और लेख के अंत में आपको मोनी रॉय के परिवार की तस्वीर भी देखने को मिलेगी तो आइए हम मोनी रॉय के व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन पर नजर डाले Mouni Roy Biography in Hindi- मोनी रॉय का जीवन परिचय हिंदी में
जन्म और परिवार( Birth & Family)
Mouni Roy का जन्म पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में 28 सितंबर 1985 को बंगाली परिवार में हुआ था 2021 में उनकी उम्र age 35 साल है मोनी रॉय का परिवार कूचबिहार ,पश्चिम बंगाल में रहता है मोनी के पिता का नाम Anil Roy है और माता का नाम Mukti Roy हैं एक जानी-मानी थिएटर असिस्टेंट है मोनी रॉय का एक भाई भी है जिसका नाम Mukhar Roy है

(Study) शिक्षा
Mouni Roy ने अपनी स्कूल की पढ़ाई Kendriya Vidyalaya in Baburhat, Cooch Behar.से की है उसके बाद से अपनी Miranda House, University of Delhi, New Delhi ग्रेजुएशन पूरी की है हालांकि मोनी पढ़ाई को बीच में छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंबई आ गई थी
मोनी रॉय का कैरियर(Mouni Roy Career)
Mouni Roy के करियर की शुरुआत 2007 में एकता कपूर के टीवी शो“क्योंकि Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi ” से की इस शो में वह Pulkit Samrat के साथ दिखाई दी थी एकता कपूर के इस सीरियल “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” में मौनी रॉय ने कृष्णातुलसी की बेटी कृष्णा तुलसी का किरदार निभाया फिर 2008 में मौनी रॉय ने Zara Nach Ke Dikha ”शो में पार्टिसिपेट किया
मोनी रॉय को असली पहचान मिली लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाले सीरियल Devon Ke Dev…Mahadev मैं जिसमें उन्होंने सती की भूमिका निभाई थी और लोगों को खूब पसंद भी आई थी 2012-13 में मोनी रॉय ने सीरियल Junoon – Aisi Nafrat Toh Kaisa Ishq मैं काम किया

Mouni Roy Naagin Serials 2015
उन्होंने 2015 में Naagin सीरियल मैं उन्होंने शिवन्या का मुख्य किरदार निभाया जिसको लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया इस सीरियल को लोगों ने इतना पसंद किया कि सीरियल के खत्म होने के बाद भी एकता कपूर को इसके और भाग लेने पड़े“Naagin2” मैं भी मोनी रॉय ने शिवांगी का किरदार निभाया हालांकि आज मोनी टीवी की दुनिया की प्रसिद्ध टीवी एक्ट्रेस है और अब वह फिल्मों में भी नजर आ रही है
मोनी रॉय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2011 पंजाबी फिल्म Hero Hitler in Love से की थी इस फिल्म में उन्होंने साहिबान का किरदार निभाया था इसके बाद मोदी ने 2016 में हिंदी हिंदी फिल्म महायोद्धा राम में सीता की भूमिका को भी आवाज दी साथ ही साथ उसी वर्ष 2016 वह “Tum Bin 2” में “Kariye Nachna Aaonda Nahin“गीत में दिखाई दीं. वर्ष 2018 में मोनी के लिए बेहद भाग्यशाली रहा इस साल बहन “Gold” फिल्म मैं Akshay Kumar की पत्नी की भूमिका में नजर आई

“2019 नई हिंदी फिल्में Made in China में अभिनेता Rajkummar Rao के साथ नजर आई हालांकि यह फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल ना कर सकी इसके अलावा फिल्म KGF के गाने “Gali Gali” ”में डांस कर मोनी ने खूब तारीफें बटोरी, अब मोनी रॉय को पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री जानती है इन सब फिल्मों के बाद काफी ज्यादा बॉलीवुड इंडस्ट्री में छा गई और अब वह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, टि्वटर पर काफी एक्टिव रहती है