Neha Kakkar Biography

 

Neha Kakkar Biography in Hindi

Neha Kakkar Biography in Hindi -नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय हिंदी में

इस जीवन परिचय में हम आपको भारतीय लोकप्रिय Neha Kakkar Singer के जीवन से जुड़ी बातें बताने जा रहे हैं नेहा कक्कड़ गायक, संगीत निर्देशक और प्लेबैक सिंगर हैं अपनी अनोखी आवाज से यह भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं उनकी Age height Wiki Family & Boyfriend के बारे में विस्तार से बताएंगे और लेख के अंत में आपको नेहा कक्कड़ के परिवार की तस्वीर भी देखने को मिलेगी तो आइए हम नेहा कक्कड़ के व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन पर नजर डाले Neha Kakkar Biography in Hindi -नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय हिंदी में

जन्म और परिवार(Birth & Family)

Neha Kakkar का  जन्म उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश नामक जगह पर 6 जून 1988 को हुआ था age About 33 years 2021 उनके पिता का नाम ऋषिकेश कक्कड़ है और नेहा की मां का नाम नीति कक्कड़ है जो कि एक ग्रहणी है साथी उनकी एक बड़ी बहन सोनू कक्कड़ एक भाई टोनी कक्कड़ भी है बचपन से ही नेहा अपने परिवार के साथ दिल्ली आ गई

Neha Kakkar parents theviralscoop
Image Source: Republic World

नेहा कक्कड़ का शिक्षा/कैरियर (Neha Kakkar Study/Career)

Neha Kakkar ने अपने स्कूल की पढ़ाई न्यू होली पब्लिक स्कूल (New Holy Public School) से पूरी की है म्यूजिक से प्रेम उन्हें बचपन से ही हो गया था और सिर्फ 4 साल की उम्र में उन्होंने भजन और आरती गाना भी स्टार्ट कर दिया था जैसे-जैसे उनकी उम्र बड़ी उनकी आवाज में मिठास भी बढ़ती चली गई और नेहा जब इलेवंथ क्लास में थी तब उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के सीजन टू में पार्टिसिपेट किया था लेकिन वह यह शो जीत नहीं पाई थी

शुरुआत इंडियन आइडल

इंडियन आइडल के खत्म होने के बाद से लोग नेहा कक्कड़ को पहचानने लगे थे हालांकि उनके जीवन में अभी वह सफलता नहीं आई थी जिसकी वह हकदार थी धीरे-धीरे समय बीतता गया नेहा कक्कड़ अपनी गायकी पर काम करती रही और फिर आगे चलकर 2008 में की मेहनत तब जाकर रंग लाई जब उन्होंने अपनी सोलो एल्बम (Solo Album Neha The Rockstar) लांच की जिसके Meet Bros ने कंपोज की थी और यह एल्बम नेहा के टैलेंट को लोगों तक पहुंचाने में काफी हद तक कामयाब रहा

उनके गानों ने म्यूजिक डायरेक्टर का भी ध्यान अपनी तरफ से खींच लिया था 2009 में उनका ब्लू मूवी का सॉन्ग गाने का मौका मिला साथ ही इसी साल उन्होंने ना आना इस देश लाडो इंडियन टीवी शो के लिए टाइटल ट्रैक भी किया और नेहा कक्कड़ को मौके तो बहुत सारे मिल रहे थे लेकिन वह उनकी काबिलियत के हिसाब से काफी कम थे हालाकी नेहा Positive Thinking के साथ आगे बढ़ रही थी और फिर 2011 में उन्होंने मिस पूजा के साथ Cocktail फिल्म का “Second Hand Jawaani” गाना गाया यह गाना नेहा कक्कर का पहला बॉलीवुड गाना था ।

2012 में उनका गाना हुआ एसआरके एंथम भी काफी मशहूर हुआ फिर आगे चल कर 2013 में हनी सिंह के साथ यारियां मूवी में उन्होंने “ब्लू है पानी पानी ” जो कि नेहा कक्कड़ के कैरियर का ट्रेंडिंग सोंग साबित हुआ और फिर यहां से उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा 2013 में आया “Queen (क्वीन)” फिल्म का गाना भी काफी लोकप्रिय हुआ और इस गाने की लोकप्रियता ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि नेहा म्यूजिक की इंडस्ट्री मैं आगे भी और धमाल मचाने वाली है 2014 में नेहा कक्कड़ ने अक्षय की फिल्म “गब्बर इस बैक” में गाना गया फिर उन्होंने अपने बहुत सारे सॉन्ग गाया और वह सारे सॉन्ग काफी हिट गए और नेहा कक्कड़ अपने इंस्टाग्राम फेसबुक टि्वटर और युटुब जैसे बड़े-बड़े प्लेटफार्म पर अपनी डेशिंग फोटोज वीडियोस पोस्ट करती रहती है

नेहा कक्कड़ प्रेमी/ पति(Neha kakkad Boyfriend/Husband)

Neha Kakkar की अभी शादी हो चुकी है लेकिन शादी से कुछ समय पहले हिमेश कोहली जो एक एक्टर है और दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे किंतु फिर किसी कारण से दोनों के बीच का रिश्ता टूट गया और वह अलग हो गए

Ex-boyfriend Himansh Kohli reaction on Neha Kakkar wedding | Neha Kakkar की शादी की खबर पर एक्स ब्वॉयफ्रेंड हिमांश कोहली का रिएक्शन, बोले- 'यह देखकर...' | Hindi News, बॉलीवुड

 

फिर कुछ टाइम के बाद रोहनप्रीत जोकि वह भी एक पंजाबी सिंगल है लेकिन इनकी प्रेम कहानी की शुरुआत कब हुई इसकी जानकारी उन्होंने कभी नहीं थी किंतु अब वह शादी 20 अक्टूबर 2019 बंधन में बंध गए हैं आज दोनों साथ में बेहद खुश हैं

Height

4 ft 9 Inch

Weight

46 Kg

Body Measurement

Chest-32

Waist-26

Biceps-32

Hair Colour

Black

Eyes Colour

Black

नेहा कक्कड़ के बारे में तथ्य(Facts About Neha Kakkar)

  • शाहरुख खान (बॉलीवुड के किंग खान) इनके मनपसंद अभिनेता है
  • जैकलिन फर्नांडीस इनकी मनपसंद अभिनेत्री हैं
  • ए आर रहमान , हनी सिंह, अरिजीत सिंह इनके मनपसंद गायक है
  • नेहा कक्कड़ को घर का साधारण खाना पसंद है
  • नेहा कक्कड़ को फिर से रहना और सॉन्ग गाना बेहद पसंद है

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post