Pawandeep Rajan Biography

 

Pawandeep Rajan Biography in Hindi

Pawandeep Rajan Biography in Hindi-पवनदीप राजन का जीवन परिचय हिंदी मे

इस जीवन परिचय में हम आपको प्रतिभाशाली भारतीय Singer Pawan deep Rajan की जीवनी से जुड़ी जानकारी देंगे और उनकी Age Wiki Family & Girlfriend indian idol के बारे में विस्तार से बताएंगे और लेख के अंत में आपको पवनदीप के परिवार की तस्वीर भी देखने को मिलेगी तो आइए हम पवनदीप राजन के व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन पर नजर डाले Pawandeep Rajan Biography in Hindi-पवनदीप राजन का जीवन परिचय हिंदी मे ।

जन्म और परिवार(Birth & Family)

Indian Idol 12: Pawandeep Rajan Gets Emotional After Hugging His Dad on Father's Day Special Episode

Pawandeep Rajan का जन्म चंपावत, उत्तराखंड में 27 जुलाई 1996 को हुआ था पवनदीप का परिवार उत्तराखंड से है उनके पिता भी संगीत से जुड़े हुए थे उनके पिता का नाम सुरेश राजन है और उनकी मां का नाम श्रीमती सरोज राजन है जो कि एक ग्रहणी है इसके अलावा उनकी दो बहने हैं जिनका नाम ज्योति दीप राजन और चांदनी राजन है पवनदीप ने अपनी स्कूल की पढ़ाई यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल(University Seniors Secondary School) चंपावत से पूरी की बचपन से ही पवनदीप की रूचि संगीत में अधिक थी क्योंकि उनका पूरा परिवार संगीत से जुड़ा हुआ था पवनदीप ने कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल(kamau University of Nainital) से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की ।

पवनदीप राजन का करियर(Pawandeep Rajan Career)

Pawandeep Rajan के पिता ने उनको बचपन से ही संगीत सिखाना शुरू कर दिया था पवनदीप के पिता ने उन्हें तबला, गिटार ,पियानो और कीबोर्ड बजाना सिखाएं मात्र 2 साल की उम्र में ही पवनदीप तबला बजाने में महारत हासिल कर चुके थे पवनदीप ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर 2015 में द वॉयस इंडिया सीजन 1 के विजेता बने विजेता घोषित होने के बाद उनको इनाम में 50 लाख रूपए और एक कार मिली और साथ ही उनको एक एल्बम में गाने का कॉन्ट्रैक्ट भी मिला |पवनदीप ना केवल एक अच्छे गायक बल्कि प्रतिभाशाली संगीतकार भी है लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि पवनदीप राजन ने अपनी औपचारिक ट्रेनिंग काफी देर से शुरू की थी इंडियन आइडल से पहले भी पवनदीप एक सिंगिंग रियलिटी शो के विजेता रह चुके हैं।

इसके बाद पवनदीप राजन ने कई गाने भी गए और उनको उत्तराखंड सरकार की तरफ से युथ एम्बेसडर से सम्मानित किया गया | पवनदीप ने इंडियन आइडल सीजन 12 में हिस्सा लिया और वह अपने सुरो से कई लोगो के दिल जीते ।


पवनदीप राजन के बारे में तथ्य (Facts About Pawandeep Rajan)

  • सलमान खान और अक्षय कुमार इनके मनपसंद अभिनेता है
  • मधुरी दिक्षित इनकी मनपसंद अभिनेत्री है
  • शान, हिमेश रेशमिया यह दोनों इनके मनपसंद गायक है
  • चेस खेलना इन्हें बहुत पसंद है
  • पवनदीप में हिंदी ,मराठी ,पहाड़ी और कुमाऊनी जैसी कई भाषाओं में गाने गाए हैं
  • पवनदीप को सफेद,हरा ,लाल ,रंग बेहद पसंद है

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post