सलमान खान की 'अंतिम' को पछाड़ अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' बनी नंबर 1, IMDb की इस सूची में पाया पहला स्थान
MDB की बहुप्रतीक्षित फिल्मों की लिस्ट में सूर्यवंशी ने पहला स्थान हासिल किया है। इस सूची में अक्षय कुमार ने सलमान खान और आयुष शर्मा की अंतिम द फाइनल ट्रुथ फिल्म को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है।आईएमडीबी (IMDB) की इस लिस्ट में सूर्यवंशी के बाद साउथ सुपरस्टार सूर्या की जय भीम फिल्म भी शामिल हैं। पढ़िए पूरी लिस्ट।
अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी लगातार चर्चा में बनी हुई है।
फिल्म की रिलीज में एक दिन बाकि है और इससे पहले सूर्यवंशी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। जी हां, IMDB की बहुप्रतीक्षित फिल्मों की लिस्ट में सूर्यवंशी ने पहला स्थान हासिल किया है। इतना ही नहीं अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी ने अंतिम जैसी फिल्मों को भी इस फिल्म में पछाड़ दिया है। सलमान खान और आयुष शर्मा की अंतिम कुछ दिन पहले तक IMDB की मोस्ट अप्रीशिएटिड फिल्मों की सूची में नबर 1 थी लेकिन अब अक्षय कुमार की सूर्यवंशी ने अंतिम को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है। ये लिस्ट नवंबर 2021 में आई व आने वाली फिल्मों के आधार पर है।
IMDb ने इस सूची को जारी करते हुए बताया कि इस महीने रिलीज होने वाली फिल्मों की रैंकिंग वह इस आधार पर करता है कि भारत में IMDB के प्रशंसकों को कौन सी फिल्म देखने के लिए ज्यादा उत्सुकता है।
1. सूर्यवंशी – 5 नवंबर 2021 दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में सूर्यवंशी रिलीज हो रही है। ये फिल्म रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है जिसमें अक्षय कुमार आतंकवाद विरोधी दस्ते के प्रमुख डीसीपी वीर सूर्यवंशी का रोल अदा कर रहे हैं। उनके अपोसिट कैटरीना कैफ हैं। फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह कैमियो करते दिखेंगे।
1. सूर्यवंशी – 5 नवंबर 2021 दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में सूर्यवंशी रिलीज हो रही है। ये फिल्म रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है जिसमें अक्षय कुमार आतंकवाद विरोधी दस्ते के प्रमुख डीसीपी वीर सूर्यवंशी का रोल अदा कर रहे हैं। उनके अपोसिट कैटरीना कैफ हैं। फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह कैमियो करते दिखेंगे।
2. जय भीम – 2 नवंबर 2021 साउथ अभिनेता सूर्या की जय भीम फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। जस्टिस चंद्रु जैसे दिग्गज की प्रेरित कहानी व ट्राइबल्स के साथ हुए अत्यचारों पर बनी ये फिल्म काफी सराही जा रही है।
3. अंतिम द फाइनल ट्रुथ – 26 नवंबर 2021 सलमान खान और आयुष शर्मा की पहली बार साथ में अंतिम फिल्म आ रही है जो कि सिनेमा घरों में 26 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म को महेश मांजरेकर ने निर्देशित किया है। फिल्म में सलमान खान सिख कॉप के रोल में दिखेंगे।
4. Kurup – 12 नवंबर 2021 ये आगामी मलयालम क्राइम-थ्रिलर है, जो केएस अरविंद, जितिन के जोस और डेनियल सयूज नायर द्वारा लिखित और सुकुमारा कुरुप पर आधारित कहानी है।
5. सत्यमेव जयते 2 – 25 नवंबर 2021 जॉब अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 अंतिम के साथ थिएटर में रिलीज हो रही है। इस बार जॉन अब्राहम अपनी फिल्म के जरिए भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते नजर आएंगे।
6. Annaatthe – 4 नवंबर 2021 अन्नात्थे एक आगामी तमिल एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन शिवा ने किया है। इस फिल्म के लीड एक्टर रजनीकांत हैं जो कि एक भाई बहन के रिश्ते पर टिकी कहानी को लेकर आए हैं।
7. धमाका– 19 नवंबर 2021 कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाका 19 नवंबर को रिलीज होने वाली है वह इस फिल्म में जर्नलिस्ट के किरदार में नजर आने वाले हैं।
8. मीनाक्षी सुंदरेश्वर – 5 नवंबर 2021 मीनाक्षी सुंदरेश्वर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली फिल्म है। इस फिल्म को विवेक सोनी ने निर्देशित किया है और इसके निर्माता करण जौहर हैं।
9. बंटी और बबली 2 – 19 नवंबर 2021 बंटी और बबली को एक बार फिर नए सिरे से यशराज फिल्म्स लेकर आ रहे हैं जिसमें रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, सिद्धांत चुतर्वेदी और शरवरी नजर आएंगे।
10. एमजीआर मगन- 4 नवंबर 2021 डिज्नी हॉटस्टार पर ये फिल्म रिलीज हुई है जो कि पिता और बेटे के रिश्ते पर टिकी एक नई कहानी दर्शकों को देखने को मिलती है। ये एक तमिल फिल्म है।