Sooryavanshi Movie Story: Is Akshay Kumar's Cop Drama Worth The Hype?
Finally, the much-awaited film of Rohit Shetty Sooryavanshi starring Akshay Kumar and Katrina Kaif in the lead roles, has hit the theatres today and we are here with its live audience review. The film is the fourth instalment in Rohit Shetty's cop universe that began with Ajay Devgn-starrer Singham in 2011. Interestingly, apart from Kumar, Sooryavanshi also features Devgn and Ranveer Singh in special appearances hence, the hype is tremendous around the movie.

Sooryavanshi is a Bollywood action-thriller, the movie star Akshay Kumar in the lead role. Akshay will be seen playing the role of an ATS officer in Sooryavanshi. Directed by Rohit Shetty and produced by Rohit Shetty Picturez, Reliance Entertainment, Dharma Productions and Cape Of Good Films, Sooryavanshi is slated to release on November 5, 2021. The movie also stars Katrina Kaif in a lead role. Apart from this, it stars Jackie Shroff as the main antagonist. While Akshay Kumar will be essaying the lead role in this action flick that is a part of Rohit Shetty's cop universe, Ajay Devgn and Ranveer Singh will have a brief cameo as their popular characters Singham and Simmba respectively.
Akshay had revealed that for Sooryavanshi, he has performed the kind of stunts that he would do in his late 20s.
Veer Sooryavanshi and his team joined with Inspector Sangram Bhalerao and DCP Bajirao Singham to fight against a terrorist group that planned to attack Mumbai.
Akshay had revealed that for Sooryavanshi, he has performed the kind of stunts that he would do in his late 20s.
Veer Sooryavanshi and his team joined with Inspector Sangram Bhalerao and DCP Bajirao Singham to fight against a terrorist group that planned to attack Mumbai.
सूर्यवंशी कहानी हिंदी में
सूर्यवंशी एक बॉलीवुड एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं, जिसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया हैं। फिल्म में अक्षय कुमार एटीएस ऑफिसर की भूमिका में नजर आयें हैं। इसके अलावा इस फिल्म में जैकी श्रॉफ विलन लश्कर की भूमिका में हैं तो वहीं कैटरीना कैफ अक्षय के अपोजिट दिखाई दी हैं।
कहानी
इस फिल्म की कहानी मुंबई पर होने वाले आतंकवादी हमले पर आधारित है। मुंबई पर लश्करों द्वारा एक अटैक प्लान किया जा रहा है, जिसे रोकने की ज़िम्मेदारी, ,मुंबई एंटी-टैररिस्म स्कॉट के एक योद्धा की जिसका नाम वीर सूर्यवंशी है। मुंबई पर होने वाले हमले को रोकने के लिए सूर्यवंशी, सिम्बा और सिंघम ये तीनो ही अपनी पूरी ताकत लगा देते है। इन तीनो ही अफसरों की एक बड़ी लड़ाई आतंकवादी संघठन के खिलाफ है जो मुंबई शहर पर हमला करने वाला है।
अक्षय ने खुलासा किया था कि सूर्यवंशी के लिए उन्होंने उस तरह के स्टंट किए हैं जो वह अपने 20 के दशक की फिल्मों में किये थे।
अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन की ये पहली बॉलीवुड फिल्म होगी, जिसमे ये तीनो की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
ये फिल्म शेट्टी के पुलिस यूनिवर्स की चौथी फिल्म है, और भारतीय सिनेमा में अब तक की सबसे महॅंगी पुलिस फिल्म है।
रिलीज़ डेट
जिस समय कोरोना वाइरस का खतरा हर जगह देखने को मिल रहा है, कोरोना का असर बॉलीवुड फिल्मों में भी देखने को मिल रहा था। फिल्म सूर्यावंशी 24 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कोरोना के प्रकोप की वजह से इस फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दी गयी थी। 12 मार्च 2020 को रोहित शेट्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट में, फिल्म की डेट आगे बढ़ाने का एक ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी किया था। बताया जा रहा है फिल्म का पहला सांग भी महामारी की वजह से कैंसिल कर दिया गया था।
अब यह फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर 2021 को रिलीज़ हुई है।