Sumedh Mudgalkar Biography

 

Sumedh Mudgalkar Biography in Hindi



Sumedh Mudgalkar Biography in Hindi - सुमेध मुद्गलकर जीवन परिचय हिंदी में


इस लेख में हम आपको भारतीय अभिनेता और टेलीविजन एक्ट्रेस Sumedh Mudgalkar की Age विकी और जीवनी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं इसके अलावा, हम आपको Sumedh Mudgalkar के instagram account की activity और उनकी Girlfriend के बारे में भी जानकारी देंगे लेख के अंत तक में आप उनके परिवार की तस्वीर भी देख सकते है  तो आइए हम उनके व्यक्तित्व और व्यवसायिक जीवन पर नजर डाले Sumedh Mudgalkar Biography in Hindi – सुमेध मुद्गलकर जीवन परिचय हिंदी में

जन्म और परिवार ( Birth and Family)

 Sumedh Mudgalkar का जन्म 2 नवंबर 1996 पुणे ,महाराष्ट्र में हुआ सुमेध के पिता का नाम वासुदेव मुद्गलकर (Vasudev  Mudgalkar) और की माता का नाम वासंती मुद्गलकर(  Basanti Mudgalkar) है sumedh के दो भाई भी है जिसका नाम समरीन मुद्गलकर (samreen Mudgalkar)और संकेत मुद्गलकर( sanket Mudgalkar) है सुमेध मुद्गलकर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा(Sinhgad Springdal Public School) से कि उसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र प्रौद्योगिकी संस्थान से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया

Biography in Hindi
Sumedh Mudgalkar family

सुमेध मुद्गलकर का कैरियर-Sumedh Mudgalkar Career

Sumedh Mudgalkar जाने-माने भारतीय अभिनेता और टेलीविजन स्टार है सीरियल “राधा कृष्णा” सुमेध ने सब को अपना दीवाना बना दिया इस शो से सुमेध ने टीवी इंडस्ट्री मैं काफी सफलता हासिल की राधा कृष्णा सीरियल को देखकर ऐसा लगता है कि सुमेध के अलावा इस रोल को कोई और अच्छे से निभा नहीं सकता सुमेध ने 2015 में “चक्रवर्ती अशोक सम्राट” में राजकुमार “सुशीम” का किरदार निभाते देखा गया था इस शो मैं सुमेध का किरदार (Negative) था

सुमेध को हमेशा से Dance में रुचि थी और वे Dancer बनना चाहते थे सुमेध ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत चैनल वी के शो दिल दोस्ती डांस से की थी सुमेध ने मराठी फिल्म में भी काम किया है

सीरियल “राधा कृष्ण” के रोल में उन्होंने कृष्ण का रोल किया उसके लिए उन्हें बांसुरी बजाना सीखना पढ़ा 



सुमेध मुद्गलकर के बारे में तथ्य (Facts About Sumedh Mudgalkar)

  • वरुण धवन( varun Dhawan) और अक्षय कुमार (akshay Kumar)उनके मनपसंद अभिनेता है
  • ए आर रहमान( AR Rahman) उनकी मनपसंद गायक है
  • सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)और एम एस धोनी (MS Dhoni) उनके मनपसंद क्रिकेटर हैं
  •  पानी पुरी और चीज पराठा खाना उन्हें बहुत पसंद है
  • ट्रैवलिंग, जिम करना, फुटबॉल खेलना ,उनका मनपसंद का शौक है

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post