Tarun Gill Biography in Hindi-
इस जीवन परिचय में हम आपको भारत के लोकप्रिय Tarun Gill बॉडीबिल्डर और फेमस यूट्यूब पर, फिटनेस फ्रीक के जीवन से जुड़ी जानकारियां आपको बताएंगे और उनकी Age Wiki Family & Girlfriend/Wife के बारे में विस्तार से बताएंगे और तरुण गिल अपने फिटनेस और अपने यूट्यूब चैनल पर बहुत मन लगाकर काम करते हैं लोगों की मदद करने और फिटनेस चैंपियन बनने की दिशा में काम कर रहे हैं और लेख के अंत में आपको तरुण गिल के परिवार की तस्वीर भी देखने को मिलेगी तो आइए हम तरुण गिल के व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन पर नजर डाले Tarun Gill Biography in Hindi- तरुण गिल का जीवन परिचय हिंदी में
जन्म और परिवार( Birth & Family)
Tarun Gill का जन्म दिल्ली में 14 जुलाई को हुआ था तरुण गिल एक सिख परिवार से बिलॉन्ग करते हैं और तरुण गिल के माता-पिता के बारे में सोशल मीडिया पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है
शिक्षा (Study)
Tarun ने अपनी स्कूल की पढ़ाई दिल्ली से ही की है परन्तु उनके स्कूल का नाम ज्ञात नहीं और स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद तरुण ने St. Stephen’s College, Delhi Indian institute of mass Communications University of British Columbia, Canada से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है
तरुण गिल का करियर(Tarun Gill Career)
Tarun के लिए फिटनेस उनका दिल,जिंदगी,जुनून है उनको फिटनेस से बेहद प्यार है वरना तरुण एक मार्केट रिसर्च है वह रुबिका लियाकत और फरीदून शायरयार की तरह पत्रकार बनना चाहते थे जब तरुण छोटे थे तो उनकी पत्रकारिता में गहरी रुचि रही थी
इसलिए उन्होंने अपना सपना पूरा किया और उसी के लिए डिग्री हासिल की यही कारण है कि लोग उसका अनुसरण करते हैं वह एक मजबूत दिमाग वाला व्यक्ति है जो सोचते है उसे वह उसे जरूर पूरा करता है फिर तरुण सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर अपना फिटनेस दिखाने आ गए और धीरे-धीरे इनके फिटनेस को लोगों ने बहुत पसंद किया और फिटनेस फ्रीक होने के कारण तरुण गिल अपना ज्यादातर समय अपनी फिटनेस पर बिताते हैं
उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है जिसमें वह ब्लॉग और फिटनेस के वीडियोस पोस्ट करते रहते हैं और यूट्यूब पर उनके 1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स भी है तरुण गिल को फिटनेस बॉडी बिल्डर के नाम से ज्यादातर लोग जानते हैं
तरुण गिल प्रेमिका/पत्नी
तरुण गिल की शादी निधि चौधरी से हुई है तरुण अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं और वह अपने परिवार के बेहद करीब भी है और अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपनी पत्नी निधि चौधरी गिल को दिया था उनका कहना है उनकी पत्नी के समर्थन के कारण है आज वह जो भी है केवल अपनी पत्नी की वजह से हैं