Satish Kaushik की मौत के राज में आया नया मोड़, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नया खुलासा
सतीश कौशिक हमारे बीच नहीं रहे और उनकी मौत की वजह भी सामने आ गई है। कहा जा रहा है कि उस वक्त सतीश कौशिक कार में थे। वह गुरुग्राम में किसी से मिलने आए थे और यहीं उनकी तबीयत बिगड़ गई। पोस्टमॉर्टम के बाद उन्हें मुंबई ले जाया जाएगा।
आठ मार्च को होली की रात अभिनेता, डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत हो गई थी, तब ये सामने आया था कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया है लेकिन अब इसमें नया मोड़ आ गया है, बड़ी खबर ये है कि पुलिस सूत्रों के मुताबिक सतीश कौशिक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, पुलिस ने जब फार्म हाउस में जकर पड़ताल की थी तो कुछ आपत्तिजनक दवाईयां मिली थीं, अब पुलिस को डिटेल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा रिपोर्ट का इंतजार है
सतीश कौशिक हमारे बीच नहीं रहे। आज 9 मार्च की सुबह-सुबह अनुपम खेर ने उनके निधन की दुखद खबर सोशल मीडिया पर शेयर की। 66 साल के सतीश कौशिक ने 8 मार्च बुधवार की रात इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए। सतीश कौशिक के निधन की वजह सामने आ गई है। खबर है कि सतीश कौशिक का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ और उस समय वह दिल्ली, एनसीआर में ही थे। उनकी बॉडी को गुरुग्राम के फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया और पोस्टमॉर्टम के बाद उन्हें मुंबई ले जाया जाएगा। सतीश कौशिक के निधन की खबर से देश भर के फैन्स और इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
कार में सतीश कौशिक को आया हार्ट अटैक
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कौशक यहां गुरुग्राम में किसी अपने से मिलने आए थे और यहीं उनकी तबीयत बिगड़ गई। बताया जाता है कि उन्हें कार में ही हार्ट अटैक आया और उन्हें बचाया न जा सका।